बरेली। जनपद न्यायाधीश रेणु अग्रवाल के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मे जिला जेल मे बंदियो को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विधिक जानकारी व बंदियों को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करने हेतु आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह वर्मा ने जिला जेल मे बंदियों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी। बंदियों के पास अपना अधिवक्ता न होने की अवस्था में प्राधिकरण निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने की जानकारी दी। बंदियों से निःशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराने के लिए प्रार्थना पत्र लेकर प्राधिकरण को निर्देश दिए। प्राधिकरण सचिव ने बंदियों से उनके खान पान और चिकित्सीय सुविधा की भी जानकारी ली। उनके निराकरण हेतु जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला कारागार में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह, ट्रेनी जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी, जेलर आरके मिश्रा, डिप्टी जेलर दुष्यंत प्रताप सिंह, पीएलवी शुभम राय और नौशाद अली उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव