बरेली। जिला जेल मे बंद मेरठ निवासी अंकित गुर्जर ने बैरक में फंदे से लटककर जान दे दी। वह मेरठ के बसपा मंडल अध्यक्ष जगस्वरूप सिंह का भतीजा था और हत्या की कोशिश व छेड़खानी मे सजायाफ्ता होने के बाद बरेली जेल ट्रांसफर किया गया था। घटना का फुटेज सामने आने पर दो जेलकर्मियों को निलंबित कर तीसरे पर विभागीय जांच बैठा दी गई। जिला जेल (सेंट्रल जेल-टू) मे बंद 30 वर्षीय अंकित पुत्र अशोक गुर्जर मेरठ के थाना परतापुर के गांव गगोल का निवासी था। उस पर हत्या की कोशिश, डकैती, एसिड अटैक समेत गंभीर धाराओं मे मुकदमे दर्ज थे। 14 जनवरी 2021 मे मेरठ की अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। दो फरवरी 2025 मे उसे मेरठ जेल से बरेली जिला जेल स्थानांतरित किया था। शुक्रवार रात अंकित ने बैरक में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर जेल प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया चूंकि बैरक मे सीसीटीवी कैमरा लगा था तो घटना उसमे कैद हो गई। इसमें पता लगा कि साथी दो बंदी पूरा घटनाक्रम देखते रहे। चूंकि थोड़ी देर पहले भी अंकित ने ऐसा प्रयास किया था तो जेलकर्मी उसे समझा बुझाकर चले आए थे लेकिन वह कपड़ा वही छोड़ दिया था जिससे वह फंदा लगा रहा था। ऐसे मे उसने थोड़ी देर बाद उसी कपड़े से गेट के कुंडे में फंदा लगा लिया। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि संबंधित बैरक की सुरक्षा मे तैनात हेड जेल वार्डर राजेंद्र सिंह, जेल वार्डर प्रवीण चौधरी ने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नही निभाई। इसलिए प्रारंभिक जांच मे दोषी मिलने पर दोनों को निलंबित कर दिया है। साथ ही जेल वार्डर राजेश कुमार की लापरवाही पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। डीआईजी जेल कुंतल किशोर ने भी बैरक का मुआयना किया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मेरठ के बसपा मंडल अध्यक्ष जगरूप सिंह ने बताया अंकित उनका भतीजा था। उस पर छेड़छाड़ का आरोप पेशबंदी मे लगाया गया था। पैरवी न कर पाने के कारण उसे सजा हो गई थी। उसके परिवार ने उच्च अदालत में अपील कर रखी थी। वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। शायद इसी वजह से परेशान होकर उसने यह कदम उठाया होगा। उन्होंने बताया कि अंकित के दो भाई और दो बहन हैं। अंकित सबसे छोटा था, बहनों की भी शादी नही हुई है। सीओ हाइवे शिवम आशुतोष ने बताया कि जिला जेल में अंकित नाम के कैदी ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की मजिस्ट्रेट जांच भी होगी।।
बरेली से कपिल यादव