वाराणसी- आदर्श चुनाव आचार संहिता लगने के बाद कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी समय समय पर चेकिंग अभियान चला रहे हैं। जिसके क्रम में आज शाम जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन की 12 टीमों ने जिला कारागार चौकाघाट अभियान चलाया।
इस दौरान जेल अधिकारियों और कैदियों में हड़कंप मचा रहा। इस छापेमारी में एक मोबाइल फोन, एक लाइटर और 400 रूपये नगद बरामद हुए हैं।
शुक्रवार की शाम ज़िलाधिकारी सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला कारगार पर ज़बरदस्त छापेमारी की। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी सिंह ने बताया कि जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी है। हम सभी शांतिपूर्ण मतदान के लिए कटिबद्ध हैं
जिलाधिकारी के अनुसार इसी क्रम में आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम ने जिला कारगार में रूटीन चेकअप किया गया है। हमने जिला जेल की सभी बैरक की तलाशी ली है। इसके अलावा जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया हैं।
आज की छापेमारी का हमारा मुख्य उद्देश्य यह था कि कोई व्यक्ति जेल से किसी भी तरीके से मतदान को प्रभावित न करने पाए। इस सघन तलाशी में एक बैरक से एक मोबाइल सामानों के बीच मिला है जिसकी जांच कराई जा रही है। इसके अलावा 400 रूपये नगदी और लाइटर भी मिला है।
वहीं जिलाधिकारी ने जेल में मोबाइल के मिलने को बड़ी चूक माना और कहा कि जांच करायी जा रही है, कि कैसे यह मोबाइल अंदर आया है।
एसएसपी सुरेश राव आनंद कुलकर्णी ने बताया कि चुनाव के मद्देनज़र 12 टीमें बनाकर हमने यह छापेमारी की है। यह चुनाव के उद्देश्य से रेंडम चेकिंग थी। वहीं आज फिर मोबाइल मिलने पर उन्होंने कहा कि जेल में जैमर काम कर रहे हैं पर कुछ ऐसे नेटवर्क हैं जिन्हे जाम करने में जैमर असमर्थ हैं।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)