बरेली। गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव सत्येंद्र सिंह वर्मा जिला जेल का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान बंदियों से मुकदमे की पैरवी व बैरक में साफ-सफाई इत्यादि के बावत जानकारी ली। जिला जेल में बंद बंदियों को विधिक जानकारी उपलब्ध कराई। इसके साथ ही निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने की चलाई जा रही विधिक योजनाओं की जानकारी भी बंदियों को उपलब्ध कराई। निरीक्षण के दौरान जेल अधिकारियों को जेल में कोरोना महामारी से बचाव के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिन बंदियों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है उन बंदियों का जल्द से जल्द वैक्सीनेशन कराया जाए। बंदियों के मध्य कोरोना प्रोटोकॉल को सख्त रूप से पालन करते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक राजीव कुमार शुक्ला, जेलर आर.के. मिश्रा, आर.के वर्मा, डिप्टी जेलर दुष्यंत प्रताप सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पीएलवी शुभम राय उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव