हरदोई – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से शुरू किए गए खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान का श्री डाल सिंह मेमोरियल स्कूल में जिला जज चंद्रमौलि शुक्ल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा बच्चों को टीका लगाने के लिए माता पिता को प्रोत्साहित करने तथा विद्यालय के सहयोग की सराहना की। सांसद अंशुल वर्मा ने कहा कि बच्चों के माता-पिता के सहयोग से ही खसरा व रूबेला को समूल नष्ट किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के रावत ने पहुंचकर टीकाकरण अभियान का जायजा लिया । टीकाकरण टीम में आए डॉक्टर राजेश राजेश कुमार वर्मा ने बताया टीकाकरण अभियान 26 नवंबर से चल रहा है जो 21 दिसंबर तक चलेगा। अब तक करीब 10000 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कुलभूषण सिंह अभय शंकर गौड़ अधिवक्ता अजय कुमार सिंह मौजूद रहे टीकाकरण अभियान में अभिभावकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।टीकाकरण करने वालों में डॉ राजेश कुमार वर्मा, डॉ विनोद कुमार पाल मौजूद रहे।
रिपोर्टर आशीष कुमार सिंह हरदोई