गाजीपुर- जिला जज चंद्रशेखर प्रसाद के खिलाफ चल रहे आंदोलन के क्रम में शनिवार की दोपहर सिविल बार अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पांडेय ने अपना पक्ष विस्तार से रखा। साथ ही दोहराए कि जब तक जिला जज का तबादला नहीं हो जाता तब तक उनकी और अधीनस्थ कोर्टों का बहिष्कार जारी रहेगा। सिविल बार के लाइब्रेरी में मीडिया से बातचीत में बार के इस आंदोलन के औचित्य की चर्चा करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि जिला जज के पद पर जब से चंद्रशेखर प्रसाद आए हैं तब से वकीलों, वादकारियों के साथ उनका रवैया नकारात्मक है। वह वकीलों संग नाहक अमर्यादित व्यवहार करते हैं। वादकारियों को अकारण डांटना, फटकारना उनकी आदत में शुमार है। पत्रावलियों के निस्तारण के वक्त वकीलों की बात नहीं सुनी जाती। मनमाने तरीके से आदेश पारित किए जाते हैं। यही नहीं बल्कि जिला जज के निर्देश पर अधीनस्थ न्यायिक अधिकारी भी हाजिरी माफी की दरख्वास्त को या तो लेने से इन्कार कर रहे हैं अथवा दरख्वास्त को खारिज कर गैर जमानती वारंट जारी कर रहे हैं।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट