बरेली। अधिवक्ताओं का आंदोलन जिला जज प्रदीप कुमार सिंह के आश्वासन पर एक दिसंबर तक के लिए स्थगित हो गया है। बार सभागार मे जिला जज प्रदीप कुमार सिंह ने अधिवक्ता की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। बार अध्यक्ष मनोज हरित ने बताया कि बीते 18 नवंबर 2025 को बार प्रांगण मे अधिवक्ता पर हुए जानलेवा हमला में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बरेली बार एसोसिएशन आंदोलन कर रही थी। जिला जज प्रदीप कुमार सिंह गुरुवार को न्यायिक अधिकारियों के साथ बार सभागार मे आये। अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बार और बेंच एक दूसरे के पूरक है। अधिवक्ताओं की किसी भी समस्या को सबसे पहले हमें बताए। हम अपने स्तर से समस्या का समाधान करेंगे। जिला जज ने इस प्रकरण में भी अपने स्तर से अधिवक्ताहित में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। बार अध्यक्ष मनोज हरित ने जिला जज के आश्वासन पर एक दिसंबर तक आंदोलन स्थगित करने की घोषणा कर दी। सभा का संचालन बार सचिव दीपक पांडेय ने किया। बार सभागार में सयुंक्त सचिव रोहित यादव, राशिद मलिक, राजीव जयपति, अमजद सलीम, उदयवीर यादव, राहुल उपाध्याय, हरीश आजाद, मोहम्मद इस्लाम, कोषाध्यक्ष जयपाल कश्यप, विशाल यादव, विजय श्रीवास्तव, मुस्तकीम उर रहमान, अब्दुल इमरान, चमनआरा, शाहनवाज, शशिकांत तिवारी, क्षितिज यादव समेत तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे। एक आरोपी हुआ गिरफ्तार बार सचिव दीपक पांडेय ने बताया कि कोतवाली पुलिस में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी अमन को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। प्रशासनिक न्यायमूर्ति आज कचहरी पर करेंगे निरीक्षण बरेली कचहरी के प्रशासनिक न्यायमूर्ति अजय भनोट आज बरेली कचहरी का निरीक्षण करेंगे। प्रशासनिक न्यायमूर्ति सुबह न्यायिक अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर दिशा निर्देश देंगे। उसके बाद वह कचहरी की अदालतों और जजी परिसर का निरीक्षण करेंगे।।
बरेली से कपिल यादव
