सीतापुर- जनपद सीतापुर में गन्ना किसानों की समस्याओं को देखते हुए आज जिला गन्ना अधिकारी दुष्यंत कुमार ने क्रय केंद्रों का अशोक निरीक्षण किया । जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ना निरीक्षक राजेश कुमार के साथ चीनी मिल महमूदाबाद के गन्ना क्रयकेन्द्र रेउसा व मारूबेहड़ का औचक निरीक्षक किया। औचक निरीक्षण के दौरान मौके पर तौली जा रही गन्ना से भरी ट्राली जिसका वजन 28.95 कुंटल पाया साथ 4 कुंटल के मानक बाँट रखने पर वजन 33.00 कुंटल पाया गया।वही मौके पर एक ट्राला गन्ना परिवहन हेतु उपलब्ध था। गन्ना किसानों को असुविधा न हो इसके लिए अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।वही मौजूद कृषकों ने मोबाइल पर प्राप्त होने वाले पर्ची एस एम एस को दिखाया। गन्ना क्रय केंद्र मारूबेहड़ पर तौल कांटा तो ठीक पाया गया।परन्तु तौल लिपिक की लापरवाही के कारण व्यवस्थाएँ ठीक नहीं पायी गयीं।जिससे नाराज होकर लिपिक से स्पष्टीकरण मांगा। निरीक्षण के दौरान ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक महमूदाबाद, बिसवाॅ, महाप्रबंधक चीनी मिल महमूदाबाद श्री रामजी सिंह, मुख्य गन्ना अधिकारी महमूदाबाद, सचिव बिसवाॅ सहित गन्ना आपूर्तिकर्ता कृषक उपस्थित रहे।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो