समस्तीपुर/बरेली- जिला अन्तर्गत दलसिंहसराय प्रखंड में स्थित छत्रधारी स्कूल दलसिंहसराय के मैदान में शनिवार को जिला क्रिकेट लीग 2018-19 का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिन सुपर स्टार क्रिकेट क्लब समस्तीपुर एवं कर्पूरीग्राम क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। 40 ओवरों के निर्धारित मैच में टॉस जीतकर कर्पूरीग्राम की टीम ने गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपर स्टार की टीम ने अपने 7 विकेट के नुकसान पर 263 रनो का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाज मो़ जमशेद ने नाबाद 101 रन, जितेन्द्र ने 46 एवं रवि व विकास ने 30-30 रनो का योगदान दिया। कर्पूरीग्राम के गेंदबाज अनिल यादव, गोविंद एवं दिनकर ने 2-2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्पूरीग्राम की टीम 34 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। इस प्रकार सुपर स्टार क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 108 रनो से जीत लिया। कर्पूरीग्राम की तरफ से बल्लेबाज रजनीश ने 26, अभय ने 22 एवं लोकेश ने 24 रनो का योगदान दिया। सुटर स्टार के खिलाड़ी अश्वनी ने 5 एवं जितेन्द्र ने 4 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुपर स्टार के मो़ जमशेद को नपं ईओ हेमंत कुमार ने प्रदान किया। इससे पूर्व मैच का उद्घाट्न एसडीओ विष्णुदेव मंडल, पुलिस इंस्पेक्टर नरेश पासवान, बीसीए के प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, उप मुख्य पार्षद चंदन कुमार, दलसिंहसराय क्रिकेट क्लब अध्यक्ष जयंत कुमार चौधरी, सचिव सतवंत चौधरी, टाउन क्लब के संजय सोनी, नंद कुमार चौधरी ने संयुक्त रुप से किया। समस्तीपुर क्रिकेट क्लब के सचिव सोनू कुमार झा, उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर, प्रियरंजन सिंह, राकेश कुमार, प्रियवंत कुमार चौधरी, मो़ नवाब एवं आलोक कुमार, मनोहर कुमार उपाध्यक्ष शिक्षा सेल, दलसिंहसराय, सपन कुमार , आदि भी उपस्थित थे।
मो0 सैयुम, दलसिंहसराय