बाड़मेर/ राजस्थान- केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल रूप से संवाद किया।
इस अवसर पर जिला मुख्यालय के अलावा उपखण्ड मुख्यालय शिव, चौहटन व गुड़ामालानी में भी लाभार्थी उत्सव का वर्चुअल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आदर्श स्टेडियम बाड़मेर में आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से चर्चा की और उनसे सीधा संवाद किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी, नगर परिषद सभापति दिलीप माली, समाजसेवी दिलीप पालीवाल, दीपक कड़वासरा, धनसिंह मोसेरी, जिला पुलिस अधीक्षक दीगत आनंद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी,उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ सहित सभी सरकारी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारिगण एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी व बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
इसी तरह गुढ़ामालानी विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम उद्योग और नियोजन राज्य मंत्री केके विश्नोई समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और लाभार्थी मौजूद रहे।
राजस्थान से राजूचारण