जिला अस्पताल से तीन स्टाफ नर्स समेत 269 मरीज कोरोना संक्रमित      

बरेली। जिले मे कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को जिले में कोरोना संक्रमण के नये मामलों मे पिछले दिनों की तुलना में कुछ राहत मिली है। शनिवार को कोरोना संक्रमण के 299 नये मामले सामने आए। वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में 2373 पहुंच गई है। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड मे भी लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है। यहां करीब एक सप्ताह पहले शहर के साहूकारा निवासी एक डेढ़ माह के बच्चा संक्रमित मिला था। वहीं शुक्रवार रात आवंला निवासी एक युवक ने अपने डेढ़ माह के बच्चे को भर्ती कराया, बच्चे के बुखार से ग्रसित होने पर गाइडलाइन के अनुपालन में उसकी कोरोना जांच हुई जिसमें बच्चा संक्रमित मिला है। पहले बच्चे में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसकी देखरेख करने वाली स्टाफ नर्स संक्रमित मिली थीं। वहीं शुक्रवार को बच्चे की देखभाल करने वाली दोनों नर्सों ने जब अपनी कोरोना जांच कराई तो दोनों ही स्टाफ नर्सों मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सर्विलांस सेल प्रभारी डॉ. अनुराग गौतम जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती एक अन्य बच्चे में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। बच्चे को रविवार को कोविड अस्पताल में रेफर किया जाएगा। वहीं जिले में सक्रिय संक्रमितों का ग्राफ 2300 के पार पहुंच गया है। लोगों से अपील है कि कोरोना से बचाव की गाइड लाइन की सख्ती से पालन करे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *