बरेली। जिला अस्पताल व तीन सौ बेड अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को बुखार रोगियों की भरमार रही। जिला अस्पताल में 1541 नए मरीजों का पंजीकरण हुआ। जबकि तीन बेड अस्पताल में 300 से अधिक मरीज पहुंचे। पर्चा और दवा काउंटर तक रोगियों की भीड़ दिखी। वहीं, फीवर वार्ड एक सप्ताह से फुल चल रहा है। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. वैभव के अनुसार मौसम में बदलाव की वजह से लोग वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। बुखार रोगियों की संख्या 150 से ज्यादा रही। मरीजों में बुजुर्ग और बच्चे अधिक शामिल रहे। पेट और त्वचा रोग से संबंधित मरीजों की भी संख्या अच्छी खासी रही। गंभीर बुखार की चपेट में आए बच्चों को बच्चा वार्ड में रेफर किया गया। फीवर वार्ड में कुल 15 बेड हैं, जो फुल हैं। इसके अलावा पांच अतिरिक्त बेड भी है। अगर कोई गंभीर मरीज मिल रहा है तो उसे यहां शिफ्ट किया जा रहा है। वहीं, तीन सौ बेड अस्पताल के एआरवी सेंटर पर एंटी रैबीज वैक्सीन लगवाने के लिए मरीजों की कतार दिखी। वही सीएमओ कार्यालय में सोमवार को आयोजित शिविर में दिव्यांगों की संख्या अधिक रही। कार्यालय संकरा होने और अव्यवस्थाओं के चलते दिव्यांगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बैठने के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण दिव्यांग कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठे नजर आए। दिव्यांगों की संख्या 50 से अधिक रही। अधिकांश दिव्यांग प्रमाण पत्र संशोधन व अन्य कार्य के लिए आए, लेकिन 20 से 25 दिव्यांगों की समस्या का ही निस्तारण हो सका।।
बरेली से कपिल यादव