बरेली। नगर निगम टीम ने कुमार टॉकीज से जिला अस्पताल रोड कुतुबखाना बड़ा बाजार मे गुरुवार बाजार को लेकर अतिक्रमण अभियान चलाया। जिला अस्पताल रोड पर लगने फड़, ठेले, दुकानों पर लगे बांस बल्ली को नगर निगम टीम ने जेसीबी मशीन से तोड़कर हटाया। नगर निगम के अधिकारी सच्चिदानंद ने बताया जिला अस्पताल रोड पर फड़ और ठेले बालों की वजह से रोड पर जाम लगता है। अतिक्रमण से जिला अस्पताल में जाने वाली एंबुलेंस जाम मे फंस जाती है। जिसके वजह से किसी मरीज की जान भी जा सकती है इसलिए इस रोड पर अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। परिवर्तन दल प्रभारी ने बताया जिला अस्पताल रोड पर अतिक्रमण होने के कारण पूरा रोड चोक हो जाता है। इन दुकानदारों को कई बार चेतावनी दी उसके बाद भी यह लोग नही माने। जिला अस्पताल में एंबुलेंस जाने में परेशानी होती है। जाम में फंस जाती है इसलिए यह अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है।।
बरेली से कपिल यादव