बरेली। जिला अस्पताल मे अब हेपेटाइटिस के लक्षण वाले मरीजों मे रोग की पुष्टि होने के बाद उनका इलाज समय पर शुरू होगा। जिला अस्पताल के बीएसएल टू लैब में इंस्टाल की गई ट्रूनेट मशीन का शुक्रवार को ट्रायल कर दिया गया। अब सोमवार से मरीजों के वायरल लोड की जांच जिला अस्पताल में ही हो सकेगी। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल स्थित शुक्रवार को एक मरीज के दो सैंपल लिए गए। एक सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है। दूसरे की जांच लैब में होगी। लखनऊ से आने के बाद दोनों रिपोर्ट का मिलान किया जाएगा। जांच रिपोर्ट में किसी प्रकार का अंतर न होने पर तुरंत मरीजों को सुविधा देना शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार जिला अस्पताल मे वायरल लोड की जांच न होने से सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा जाता रहा है। ऐसे में रिपोर्ट आने में करीब तीन दिन का समय लग जाता था। जिससे मरीज का इलाज आरंभ होने पर देर होती थी।।
बरेली से कपिल यादव