जिला अस्पताल मे हीट स्ट्रोक वार्ड मे दोगुने होंगे बेड, तीन सप्ताह मे पूरी होगी तैयारी

बरेली। हीट वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जिला अस्पताल मे हीट स्टोक वार्ड में इस बार अधिक बेड लगाए जाएंगे। साथ ही सीएचसी पर भी हीट स्ट्रोक वार्ड बनाया जाएगा। मौसम में बदलाव के साथ तेजी से लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। होली के बाद से जिला अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। इस समय सभी 326 बेड मरीजों से फुल हैं। इसको ध्यान मे रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने 30 अतिरिक्त बेड बढ़ाने की तैयारी पूरी कर ली है। इमरजेंसी वार्ड, मेल, फीमेल मेडिकल के साथ ही हार्ट वार्ड में 5-5 अतिरिक्त बेड बढ़ाए जाएंगे। डॉक्टरों के अनुसार होली के बाद से हड्डी, बुखार आदि के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग ने पहले ही आशंका जताई है कि इस साल गर्मी का प्रकोप अधिक हो सकता है। मार्च में ही तापमान 33 डिग्री सेल्सियस पार हो गया है और ऐसे में आशंका है कि अप्रैल तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस साल हीटवेव के दिनों की संख्या बढ़ सकती है। इसका असर बीते साल की अपेक्षा पहले शुरू हो सकता है। इसे देखते हुए जिला अस्पताल और सीएचसी पर पर्याप्त इंतजाम रखने का शासन ने निर्देश दिया है। जिला अस्पताल में हीट स्ट्रोक वार्ड बनाने की तैयारी चल रही है। इस साल 20 बेड का वार्ड बनाया जाएगा जबकि बीते साल 12 बेड का वार्ड था। सीएचसी पर भी 4-5 बेड का हीट स्ट्रोक वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा के अनुसार गर्मी में बच्चों के साथ बड़े भी तेजी से डायरिया की चपेट में आते हैं। ऐसे मरीजों को त्वरित इलाज मिल सके, इसके लिए रोड पार वाले भवन में खाली पड़े वार्ड को डायरिया वार्ड के लिए आरक्षित कर दिया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *