बरेली। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी मे मरीजों की खासी भीड़ रही। पर्चा बनाने के लिए आमतौर पर पांच काउंटर खुलते है लेकिन सोमवार को चार काउंटर पर ही मरीजों का पर्चा बन रहा था। इसके चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ओपीडी मे बुखार और सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों की संख्या अधिक रही। सोमवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की खासी भीड़ रही। सुबह नौ बजे से पर्चा बनवाने के लिए मरीजों की लाइन लगनी शुरू हो गई जो दोपहर एक बजे तक लगी रही। मरीजों को पर्चा बनवाने में काफी परेशानी हुई। एक काउंटर बंद होने की वजह से चार काउंटर पर मरीजों की भी रजिस्ट्रेशन के लिए जुटी रही। ओपीडी में फिजिशियन और चेस्ट फिजिशियन को दिखाने आए मरीजों की संख्या अधिक रही। वरिष्ठ फिजिशियन डा. आरके गुप्ता ने बताया कि इस समय मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। इस समय कभी तापमान अधिक हो रहा तो भी ठंड। ऐसे में खानपान में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अधिक ठंडी तासीर वाली चीजों का सेवन करने से बचें।।
बरेली से कपिल यादव