जिला अस्पताल मे भीषण गर्मी से मोर्चरी कर्मचारी की हालत बिगड़ी, मौत

बरेली। जनपद मे गर्मी से बेहाल रहे जिला अस्पताल मे तैनात मोर्चरी कर्मी की मंगलवार को मौत हो गई। हालांकि मौत की वजह भीषण गर्मी है या कुछ और इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी। अस्पताल स्टाफ से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल में आउटसोर्स पर मोर्चरी कर्मी राजा तैनात था। जो शवों को उठाने और उन्हें पैक करने का काम करता था। मंगलवार की दोपहर मे ही उसकी हालत बिगड़ने लगी। इस कारण वह मोर्चरी के बाहर ही लेटा हुआ था। सहकर्मी ने उससे पूछा तो वह स्पष्ट बोलने में असमर्थ था। उसका शरीर भी तप रहा था। सहकर्मी ने दवाएं लाकर दी लेकिन कोई फायदा नही हुआ और बेसुध हो गया। इसी अवस्था मे उसे लेकर इमरजेंसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। एडी एसआईसी डॉ. अलका शर्मा के मुताबिक मौत की सूचना मिलने पर चिकित्सकों से पूछताछ की गई तो कोई ठोस वजह पता नही चल सकी है। इमरजेंसी पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *