बरेली। जिला महिला अस्पताल मे पत्नी का प्रसव कराने पहुंचे युवक की बाइक अस्पताल परिसर से चोरी हो गई। युवक ने स्टाफ से जानकारी ली तो कुछ भी पता नही चल सका, वही उच्चाधिकारियों से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की गुहार लगाई लेकिन सुनवाई नही हुई। इस पर युवक भड़क गया और अस्पताल मे बने ओवरहेड टैंक पर चढ़कर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद युवक को नीचे उतारा। थाना किला क्षेत्र के बाकरगंज निवासी अरविंद ने पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही रात मे उसने परिसर मे ही बाइक खड़ी कर दी। उसने देर रात देखा कि बाइक गायब है। इस पर युवक ने अस्पताल में कई जगह बाइक की तलाश की लेकिन नही मिली। अरविंद ने शुक्रवार की सुबह अस्पताल प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की मांग की लेकिन किसी ने उसकी शिकायत पर ध्यान नही दिया। नाराज होकर अरविंद दोपहर को ओवरहेड टैंक पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। जैसे ही मामला सामने आया। अस्पताल स्टाफ और अन्य मरीजों के तीमारदार वहां जमा हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और काफी देर तक समझाने-बुझाने का प्रयास करती रही। युवक अपनी जिद पर अड़ा रहा, लेकिन लंबी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे नीचे उतार लिया।।
बरेली से कपिल यादव