जिला अस्पताल मे जन औषधि केंद्र पर ताला, रैन बसेरे मे मिली गंदगी

बरेली। शनिवार को जिला अस्पताल का अपर आयुक्त (प्रशासन) प्रीति जायसवाल ने औचक निरीक्षण किया तो कई खामियां मिली। जन औषधि केंद्र पर ताला लगा था तो रैन बसेरे में गंदगी थी। उन्होंने पैथोलॉजी, ओपीडी, फार्मेसी भी देखी। अपर आयुक्त ने कई कर्मचारियों के काम में लापरवाही मिलने पर नोटिस जारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इमरजेंसी, ओटी में व्यवस्था सही मिली लेकिन ओपीडी में बलगम जांच केंद्र में मरीजों की भीड़ थी। यही हाल पैथोलॉजी का था। जहां कई मरीज अपनी जांच रिपोर्ट लेने के लिए खड़े थे। अपर आयुक्त ने बलगम जांच केंद्र पर भीड़ होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने मरीजों की सहूलियत के लिए ऑनलाइन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। जन औषधि केंद्र पर ताला बंद देख संचालक से जवाब-तलब करने को कहा। रैन बसेरा में काफी गंदगी थी। यह देख अपर आयुक्त ने नाराजगी जताई और तत्काल वहां साफ-सफाई कराने को कहा। साथ ही एडीएसआईसी को निर्देश दिया कि सफाई की जिम्मेदारी जिस कर्मचारी की है। उसका स्पष्टीकरण लिया जाए। उन्होंने फार्मेसी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग काउंटर खोलने और उस पर स्पष्ट लिखा हो। फिजियोथेरेपी कक्ष में महिला खुद फिजियोथेरेपी कर रही थी। पूछने पर पता चला कि वहां उसे फिजियोथेरेपी के बारे में किसी ने नही बताया। इस पर अपर आयुक्त ने फिजियोथेरेपिस्ट से स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया। उन्होंने आयुष्मान कक्ष का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड प्रमुखता के आधार पर बनाया जाए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *