सहारनपुर – प्रधान मंत्री जन औषधि केन्द्र का जिला अस्पताल में भाजपा सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने फीता काट कर उदघाटन किया।
सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने बताया कि माननीय प्रधान मंत्री की यह बहुत ही अच्छी पहल है, जो गरीबो के लिए प्रधान मंत्री जन औषधि केन्द्र खोले जा रहे हैं जहां गरीबो सहित आम जनता को गम्भीर बीमारी से लेकर आम बीमारी की 50 से 90 प्रतिशत छूट की दवाइयां उपलब्ध होंगी । यह औषधि केंद्र खास उनके लिए खोले गए जो महंगी दवाइयों का खर्च नही उठा पाते थे पर सरकार की इस पहल से आम जनता को बहुत बडी राहत मिलेगी, खास बात यह है कि इन औषधि केंद्रो पर 24 घण्टे दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
भाजपा सांसद ने आश्वासन दिया कि अब तक मेडिकल स्टोर मालिक अपनी इच्छा से दवाइयों को बेचते थे पर अब प्रधानमंत्री औषधि केन्द्र इन दवाईयों की दुकानो को मात देने की तैयारी में है इसके आगे किसी की भी मनमानी नहीं चलेगी।
इस दौरान सांसद राघव लखनपाल शर्मा, जिला अस्पताल के सीएमओ बीएम सोढी, प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर एसके वाष्ण्रेय, डॉक्टर कुणाल, सुधीर कुमार, अमित कुमार, आदि कई डाक्टर और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
-सुनील चौधरी ,सहारनपुर