शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में भर्ती एक महिला के परीजनो ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्सों व वार्ड बॉय के साथ मारपीट कर दी। घटना से आक्रोशित स्टाफ ने पुलिस तहरीर दी है वार्ड बॉय कमलकांत ने बताया की बीते 8 जून को नियामतपुर निवासी रेशमा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था आरोप है कि बीती रात महिला के परिजनो ने महिला की हालत खराब होने की बात कही जिस पर डॉक्टर ने मरीज को देखा और उसका उपचार किया।इसके बाद भी परिजन बार बार काउंटर पर आकर मरीज को देखने का दबाब बनाने लगे।आरोप है कि इस दौरन मरीज के परीजनो ने बदतमीजी की तथा जाती सूचक शव्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज व मार पीट की कमलकांत घटना में घायल हो गए।यह भी आरोप है की महिला के परिजन जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती मरीज को अपने साथ ले गए।वहीं आक्रोशित स्टाफ द्वारा चौक कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्यवहीँ की मांग की गई है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर