बरेली। मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव की वजह से मौसमी बीमारियों के मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जिला अस्पताल में बुखार के मरीजों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं। मगर यहां मरीजों की लाइन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की कोई व्यवस्था नहीं है जबकि कोरोना संक्रमण से जंग के लिए सोशल डिस्टेंसिंग अहम हथियार है। शुक्रवार की सुबह जिला अस्पताल में बुखार के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई मरीजों की लंबी लाइन को देखकर प्रभारी सीएमएस डॉ हर्षवर्धन ने दो अतिरिक्त चेंबर में डॉक्टर तैनात करा दिए। जिससे एक एक कतार में लगभग 80 – 80 मरीज लग गए। इस दौरान मरीज एक दूसरे से सट कर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। मरीज खुद सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह नहीं कर रहे थे। वहीं अस्पताल प्रशासन की ओर से भी वहां पहुंचने वाले मरीजों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। वहीं 300 बेड हॉस्पिटल में कोरोना की जांच कराने को पहुंचे लोगों को दूर-दूर तक कुर्सी पर बैठाया गया। ऐसे मरीजों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए वहां पुलिस भी तैनात दिखी।।
बरेली से कपिल यादव