बरेली। जिला अस्पताल में दवाई वितरण विभाग के सामने सीवर का पानी भरे रहने से कर्मचारियों को बदबू की वजह से सीट पर बैठकर मरीजों को दवाइयां बांटने में काफी दिक्कत हो रही है। कर्मचारियों द्वारा विभाग के अधिकारियों को इस बारे में शिकायत करने के बावजूद भी किसी अधिकारी ने इधर देखना भी उचित नहीं समझा। दरअसल इस कोरोना काल में दूसरों को साफ सफाई का संदेश देने वाला जिला अस्पताल अपने ही कार्यालय के पीछे भरा सीवर का पानी नहीं निकलबा पा रहा है। इससे कर्मचारियों को वहां बैठकर काम करने में काफी परेशानी हो रही है। सीवर का गंदा पानी पिछले दो दिन से जमा है। अब तो इस पर काई भी जमने लगी है। गंदा पानी होने की वजह से ऑफिस में आ रही बदबू की वजह से सीट पर बैठकर मरीजों को दवाई बांटने में काफी दिक्कत हो रही है। दवाइयां बांटने वाले फार्मासिस्ट ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सीवर का मेन होल चोक होने के वजह से कई दिनों से गंदा पानी ओवरफ्लो हो रहा है। शुक्रवार को स्थिति काफी गंभीर हो गई। बदबू की वजह से मरीजों को दवाइयां वितरित करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुराने शहर से दवाई लेने आई फरीदा का जमा पानी मे पैर फिसल जाने के कारण गंदे पानी में गिर गई। जिससे मामूली चोट भी आई और कपड़ों में भी गंदगी लग गई। जिसकी वजह से उल्टी आने लगी। इस वजह से उसकी पहले से खराब सेहत और ज्यादा बिगड़ गई। इस बाबत चर्चा करने पर वरिष्ठ चिकित्सक ने कहा कि ओपीडी के लिए जिस कक्ष से आते जाते हैं। वहां सीवर के पानी की हल्की बदबू आती है जिससे कि चेंबर में जाने की इच्छा नहीं होती। सीएमओ से कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक सफाई नहीं कराई गई है।।
बरेली से कपिल यादव