बरेली। जिला अस्पताल के अंदर काफी लंबे समय से खुला हुआ है। इस खुले डिप के कारण कई बार लोग चोटिल भी हो चुके हैं लेकिन अभी तक इस डिप को सही नहीं कराया गया है। जिस कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिला अस्पताल के डिजिटल एक्स-रे रूम के पास एक डिप बना हुआ है। काफी समय पहले इस डिप का ढक्कन चोरी हो गया था। उसके बाद इस डिप के ऊपर एक पत्थर डालकर इसे बंद कर दिया गया लेकिन वह पत्थर भी पलट कर डिप में चला गया। जिस कारण डिप पूरी तरह से खुला हुआ है। इस डिप के कारण अक्सर वहां से गुजरने वाले लोग गिरकर घायल हो चुके हैं। कई बार लोगों ने इसकी शिकायत जिला अस्पताल के अधिकारियों से भी की लेकिन अभी तक डिप को सही नहीं किया गया है। जिस कारण किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। यहां से दिन-रात लोगों का आना जाना लगा रहता है। वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर भी इसी रास्ते से अक्सर गुजरते रहते हैं लेकिन अभी तक किसी को यह खुला नहीं दिखा है या कह सकते हैं कि अस्पताल प्रशासन कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। जिस कारण यहां व्यवस्था को दुरुस्त नहीं कराया जा रहा है। वहीं इस रास्ते से होकर मोर्चरी भी जाया जाता है। एम्बुलेंस अक्सर शवों को लाने व ले जाने का काम इस रास्ते से ही करती हैं।।
बरेली से कपिल यादव