शाहजहांपुर- यूपी में सरकार बदल गई निजाम बदलते नजर नही आ रहा। जी हां ताजा मामला यूपी के शाहजहांपुर का है जहां जिला अस्पताल में खुली गुडंई देखने को मिली जहां पर डाक्टर और वार्ड वाय ने एक मरीज को जमकर पीट दिया इतना ही उसको ट्रामा सेंटर से धक्के मार कर बाहर फेक दिया।
बताया जाता है कि रजनीश नाम का का मरीज थाना कलान शाहजहांपुर का निवासी है जो पुलिस भर्ती परीक्षा सीतापुर देने गया हुआ था सीतापुर से बापसी आते समय उसको तेज बुखार आ गया जिससे वह बेहोश गया कुछ आनन फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा था लेकिन तेज बुखार होने के कारण वह तडप रहा था और शायद ये तडप डाक्टरों और वार्ड व्याय देखी नही गई और उस मरीज को जमकर पीट दिया फिलहाल अब प्रशासन कडी कार्यवाही की बात कर रहा है ।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा