बरेली। जिला अस्पताल की ओपीडी मे सोमवार को बुखार रोगियों की भरमार रही। 1861 नए मरीजों का पंजीकरण हुआ। 3 हजार से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे। सर्वाधिक संख्या बुखार के मरीजों की रही। पर्चा से दवा काउंटर तक रोगियों की भीड़ दिखी। 60 से अधिक मरीजों की जांच हुईं। गंभीर मरीजों की संख्या बढ़ने से आरक्षित वार्ड फुल होने पर अतिरिक्त बेड कम पड़ गए। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ. राहुल के अनुसार मौसम में बदलाव की वजह से लोग वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। बुखार के रोगियों की संख्या दो सौ से अधिक रही। पेट और त्वचा संबंधी रोगों के मरीज भी पहुंचे। मरीजों में बच्चों की संख्या भी अधिक रही। बुखार रोगियों के लिए आरक्षित वार्ड फुल होने पर अतिरिक्त बेड भी कम पड़ गए है। वही पेट संबंधी रोगियों की संख्या भी बढ़ गई है। अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर जांच के लिए मरीजों की भीड़ दिखी। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए दो मशीनें हैं, जो नाकाफी साबित हो रही हैं। मरीजों को जांच के लिए दो से चार दिन की तिथि दी जा रही है। वही सीएमओ कार्यालय में सोमवार को आयोजित दिव्यांग शिविर में अव्यवस्थाएं हावी रही। बैठने के पर्याप्त इंतजाम न होने के कारण दिव्यांग कार्यालय के बाहर जमीन पर बैठे नजर आए। अफसर वहां से गुजरे, मगर उनका ध्यान इस ओर नही गया।।
बरेली से कपिल यादव