जिला अस्पताल का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, देखी व्यवस्था

बरेली। मंगलवार को होली को लेकर सरकारी अस्पतालों को डीएम रविंद्र कुमार ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले वह इमरजेंसी पहुंचे और मरीजों से इलाज संबंधी जानकारी ली। उन्होंने अलग-अलग मरीजों से पूछा कि डॉक्टर ने किस प्रकार देखा और क्या इलाज मिला। उसकी जानकारी ली। वही जिला अस्पताल प्रबंधन को होली के दौरान वार्ड में 10 बेड आरक्षित करने और स्टाफ बढ़ाने के निर्देश दिए है। डीएम ने मरीजों से पूछा कि उन्हें समय पर डॉक्टर उपलब्ध हो रहे हैं या नही, दवाएं सही मिल रही हैं या नहीं और इलाज में किसी प्रकार की असुविधा तो नहीं हो रही है। इस दौरान कुछ मरीजों ने शिकायत की कि डॉक्टर समय पर अपनी सीट पर नही बैठते। जिससे मरीजों को लंबी कतार मे इंतजार करना पड़ता है। डीएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ और सीएमएस को निर्देश दिया कि मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए और अस्पताल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। निरीक्षण के बाद डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि आम नागरिकों को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले। विशेष रूप से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार गंभीर है, क्योंकि यहां दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग इलाज के लिए आते है। इस दौरान सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह और सीएमएस डॉ. अलका शर्मा भी मौजूद रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *