बिहार:समस्ततिपुर जिले के उजियारपुर प्रखण्ड के चैता दछिणी पन्चायत के धनिकलाल राय भगत जी के घर से महेन्द्र दास के घर तक एवं विरनामा तुला पंचायत के युगेश्वर राय, के घर से सोने लाल राय ,के घर तक जाने वाली खरन्जा सड़क का साढ़े दस लाख रुपए की राशि से बनने वाली पी सी सी सड़क का शिलान्यास सह कार्य आरम्भ जिला परिषद सदस्य बुच्ची देवी ने पन्चम राज्य वित्त आयोग योजना मद से किया ।मौके पर उपस्थित शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए जिला पार्षद बुच्ची देवी ने कहा कि अपने निर्वाचन क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करना मेरा लक्ष्य है ।इस पन्चवर्षिय कार्य काल में सभी खरन्जा सड़क पी सी सी सड़क में तब्दील हो जायेगी ।मनरेगा योजना के तहत अब जिला परिषद से भी विकास कार्य कराये जायेन्गे । मौके पर जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति के सदस्य महावीर पोद्दार, दिलीप कुमार राय, प्रमोद राय, महेन्द्र दास, सकलदीप राय, राज कुमार यादव, श्रवण राय सहित सैकड़ों गण मान्य लोग उपस्थित थे ।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार