जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर कोतवालीे में किया थाना समाधान दिवस का आयोजन

*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर थाने पर आने वाली शिकायतो का तत्परता के साथ निस्तारण – जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर- जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने संयुक्त रूप से थाना नगर कोतवाली (तहसील सदर) में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस के दौरान किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो उसे गम्भीरता से लेते हुए उसका निस्तारण किया जाये। और उन्होने भूमि विवाद प्रकरणों एवं अन्य प्रकार की शिकायतो का भी समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये। सभी लेखपाल, सिपाही अपने क्षेत्र में आवंटित रोस्टर के अनुसार भ्रमण कर भूमि विवादों का अंकन रजिस्टर में करके उनका प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें। निस्तारण के दौरान दोनों पक्षों से हस्ताक्षर भी करा लें। जिलधिकारी ने कहा कि लेखपाल थाना दिवस में उपस्थित रहें, साथ ही नगर पालिका, ब्लाक, विद्युत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी थाना समाधान दिवस के दौरान उपस्थित रहकर जनसमस्याओं के प्रभावी निस्तारण में सहयोग प्रदान करें। जिससे शिकायत कर्ता की शिकायत का सत प्रतिशत निस्तारण कराया जा सके। इस अवसर पर एस0पी0सिटी अर्पित विजय वर्गीय, नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार , सी0ओ0सिटी कुलदीप सिह ,थाना अध्यक्ष नगर कोतवाली ,क्षेत्रीय पुलिस के अधिकारी, लेखपाल सहित समस्त थाना स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *