सम्भलः व्यापारी सुरक्षा फोरम की एक नगर के मौहल्ला नखासा मे बैठक जिलाध्यक्ष मो कासिम जी के आवास पर आयोजित की गई जिसमें व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा करते हुए पुलिस द्वारा मुख्य बाजार में लगातार ग्राहकों के वाहनों की चेकिंग एवं प्रशासन के द्वारा सेम्पलिंग की कार्यवाही पर विरोध दर्ज कराने के लिए जिलाधिकारीएवं जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात कर समस्याओं से निजात दिलाने की बात रखी जाएगी ,इस अवसर पर संस्था के चेयरमेन गौरी शंकर चौधरी ने संगठन के विस्तार पर जोर देते हुए कहा की बाजार में व्यापारियों को संस्था से जोड़ने के लिए एक व्यापक सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसमें शहर के सभी सम्मानित व्यापारियों को जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मो कासिम, जिला महामंत्री शोभित गुप्ता, नगर अध्यक्ष शाकिर हुसैन वास्ती जी,नगर चेयरमेन अमित गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष जसपाल सिंह, संगठन मंत्री नवील अहमद, जिला उपाध्यक्ष फहद कैसर, जिला मीडिया प्रभारी फरज़ंद अली वारसी, शोवी सिद्दकी, नदीम फिजा, नाजिम, मो गुलज़ार, मो नदीम, शाहानबाज अंसारी, मो तफसीर, जमीलुर्रहमान, निखिल भारद्वाज, संजीव रस्तोगी, शिवम कथुरिया, सोशल मीडिया प्रभारी मो मेहरान नौशाही, आदि सम्मानित व्यापारी मौजूद रहे।
– सम्भल से सैय्यद