जिलाधिकारी ने व्यापारियों की सुनी समस्याएं निस्तारण के दिए निर्देश

बरेली। बुधवार को डीएम शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता मे जिला व्यापार बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी को व्यापारियों ने अवगत कराया कि अटल पुल पर स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था नही है। यह पुल तीन रोडों को जोड़ता है ऐसे में सुरक्षा की दृष्टिगत लाईट का होना अनिवार्य है। चौपुला चौराहे से स्टेशन रोड की सड़क खराब तथा पोल नही हटाये गये है। जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है। स्टेशन के निकट पुलिस चौकी के पास डलाव (कूड़ा घर) स्टेशन के पास है जिससे जिले मे आते ही जनपद की छवि खराब होती है। इस मामले मे जिलाधिकारी ने सम्बंधितों को निर्देश दिये। व्यापारियों ने शिकायत की कि जनपद मे फल व सब्जी मंडी के लिये अलग से उप मंडी परिसर नरियावल मे बना हुआ है। जिसमे आढतें आवंटित की हुई है परन्तु बड़ी मात्रा में बाहर सड़क पर फलों का कारोबार होता है। जिससे मंडी के आढ़ती ठगा महसूस करते है। इसे अविलम्ब रोका जाना चाहिए। फल व सब्जी के समस्त कारोबार मंडी स्थल से ही होना चाहिए। इस दौरान मण्डी सचिव ने बताया कि बड़े आढ़तियों को शिफ्ट किया जा रहा है और छोटे फल विक्रेताओं को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वह भी मंडी के अन्दर से ही बिक्री का कार्य करें। व्यापारियों ने बताया कि विगत बैठक में इंडसंड बैंक के विरूद्ध शिकायत लीड बैंक प्रबंधक को भेजी थी, जिसमें उन्होंने री केवाईसी के नाम पर अनेकों चेक बाउंस कर दिये थे और फर्म की प्रतिष्ठा को नुकसान व भारी हानि भी हुई थी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अगर कोई व्यापारी अपनी दुकान के आगे सड़क पर सामान रखता है तो उसे चेतावनी दें कि मार्ग पर से सामान हटायें। बैठक मे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  संतोष बहादुर सिंह, एसपी ट्रैफिक  राममोहन सिंह, एलडीएम, व्यापारीगण सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *