जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों नेताओं से की वार्ता

*जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कर्मियों से कहा कि आप सजग रहें, बाहरी एवं अराजक तत्व किसी प्रकार घुसपैठ कर बदनाम करने की कोशिश न कर सकें

वाराणसी – जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा सोमवार को पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के साथ हाइडिल कालोनी स्थित विद्युत विभाग के कर्मचारियों नेताओं से वार्ता करने पहुंचे। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि भविष्य निधि के खाते में घोटाला करके डीएचएफएल ट्रस्ट के माध्यम से 2268 करोड़ रुपए गबन किये जाने से कर्मचारियों में रोष है और वे धरना प्रर्दशन कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार नोटिफिकेशन जारी कर यह गारंटी ले कि कर्मचारियों के पेंशन के पैसे सुरक्षित हैं। ट्रस्ट के डूबे पैसे वापस जमा कराया जाये। मुख्यमंत्री, विद्युत मंत्री से कर्मचारियों के हित में समाधान निकालने की मांग की गई।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने वार्ता के दौरान कर्मचारी नेताओं को आश्वस्त किया कि आपकी मांग हम शासन तक पहुंचायेंगे और जो प्रयास हो सकेगा जरुर किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आप सजग रहें बाहरी तत्व किसी प्रकार घुसपैठ कर बदनाम करने की कोशिश न कर सकें। सभी मिलकर कोआर्डिनेशन के साथ काम करते रहें, विश्वास और भरोसा बना रहे।

रिपोर्टर:- महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *