जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली के कार्यों की करी समीक्षा

जिलाधिकारी ने कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली/कार्यों की करी समीक्षा

हाउस/वाटर टैक्स वसूली बढ़ाये जाने के दिए गए निर्देश

बरेली। बरेली में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली/कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।बैठक में जीएसटी कर वसूली की समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि 200 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 133 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं जो 67 प्रतिशत है, गत वर्ष से अधिक कर की प्राप्ति हुई है।
बैठक में विद्युत विभाग की कर वसूली की समीक्षा के दौरान वसूली बढ़ाये जाने के निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान पाया गया कि विद्युत चोरी की अप्रैल माह में 375 एफआईआर दर्ज हुई हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए, उक्त के क्रम में विद्युत विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ एक अलग से बैठक कराने के निर्देश दिए।बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा की गयी और अवगत कराया गया कि जनपद का लक्ष्य 05 करोड़ है जो सम्भव नहीं है, लक्ष्य कम करने के लिए मुख्यालय पत्र भेजा गया है। स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन की वसूली की समीक्षा दौरान पाया कि विगत वर्ष से स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन की वसूली अधिक है।बैठक में नगर निगम वसूली की समीक्षा की गयी और पाया कि वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम है, नगर निकायों में भी वसूली की समीक्षा की गयी और हाउस/वाटर टैक्स वसूली करने के निर्देश दिए गए। बैठक में आबकारी व विविध देयों की वसूली की समीक्षा की गयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देश दीपक सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, समस्त उप जिलाधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बरेली से वीरेंद्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *