*महात्मा गांधी जी की 152वी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की 118वी जयंती जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
*जिलाधिकारी द्वारा महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
संतकबीर नगर – “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट परिसर में 02 अक्टूबर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं इमानदारी व सादगी के प्रतिमूर्ति लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जनपद में कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुये श्रद्धा, सम्मान एवं हर्षोल्लास के वातावरण मे मनायी गयी।
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा प्रातः 9:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। तदुपरान्त राष्ट्रगान एवं देश की एकता, अखण्डता एवं अहिंसा की शपथ उपस्थित लोगों को दिलायी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मनोज कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राम आसरे सहित सभी अधिकारीगणों नें महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुये पुष्प अर्पित किया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों, समाजसेवियों, पत्रकारों को गांधी जयन्ती के पावन अवसर पर बधाई एवं उनके पधारने का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये जिलाधिकारी दिव्या मित्तल नें अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के सिद्धान्तों एवं आदर्शों के व्यहारिक पक्ष को आत्मसात करना ही उनके प्रति हम सबकी सच्ची श्रद्धांजली होगी। उन्होंने बेहद प्रैक्टिकल अंदाज में गांधी जी के अहिंसात्मक नेतृत्व शैली एवं शास्त्री जी के आत्मबल पर प्रकाश डालते हुये उपस्थित लोगों से इन महापुरुषों की जीवन शैली एवं कार्यशैली से सीख लेकर उसे अपनी आदत में सुमार करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी इच्छाशक्ति के धनी थे, उनकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं था, इसीलिए आज हम सब उन्हें महापुरुष के रूप में याद करते हैं ।अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने इस अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए देश, मानवता एवं समाज के हर वर्ग के सच्चे विकास के प्रति गांधीजी एवं शास्त्री जी के सोच को आज के परिवेश में वर्तमान सरकार के निर्देशन और मार्गदर्शन में मनाए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव ” एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कराए जा रहे विकास कार्यों से जोड़ते हुए जनपद में हो रहे कार्यों की विकासगत रूपरेखा प्रस्तुत किया तथा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राम आसरे, उप जिलाधिकारी नवीन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी अखिलेश सिंह यादव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉक्टर स्वेता त्रिपाठी ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के कर्मों, सिद्धान्तों और उनकी सरल जीवन शैली पर विभिन्न तरीकों से अपने विचार व्यक्त किये। वरिष्ठ समाज सेवी शिव कुमार गुप्ता, पत्रकार पवन श्रीवास्तव एवं सुभाष यादव सहित अन्य वक्ताओं ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के विचारों में अहिंसात्मक दृढ़ता आदि पर अपने विचार व्यक्त करते हुये वर्तमान परिप्रेक्ष्य में इसकी प्रासंगिकता की आवश्यकता पर जोर दिया। गांधी जी एवं शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत, स्वागत गीत एवं उनके जीवन दर्शन पर आधारित विचार प्रस्तुत किए गए। गांधी जी एवं शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा चयनित 51 छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार स्वरूप पेन वितरित किया गया ।
इस अवसर पर ओएसडी, जिला अधिकारी ओपी श्रीवास्तव, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित कलेक्ट्रेट परिसर के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण, शिक्षकगण सहित अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
तत्पश्चात गांधी जी एवं शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” की श्रृंखला में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया।