जिलाधिकारी ने भदोही तहसील व कोतवाली का किया निरीक्षण

भदोही। राजस्व सम्बन्धित विभिन्न न्यायालयों में मुकदमों का निस्तारण समय सीमा के अंदर पादर्शितायुक्त कराया जाए। वरासत दर्ज के मामलो को सर्वे करा लिया जाय ताकि कही कोई प्रकरण लम्बित न रह जाय। कोतवाली में लावारीस पड़े वाहनो को नीलामी कराए जाएं। आई0जी0आर0एस0(शिकायत) सम्बन्धित निस्तारण मामलो में संतोष व्यक्त किया गया।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने गुरुवार को तहसील भदोही एवं कोतवाली भदोही के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियो से कही। जिलाधिकारी ने भदोही तहसील परिसर का भ्रमण कर कार्यरत कर्मियों के पटलवाईज कार्यो की जानकारी कर कमियों के प्रति निर्देश दिया। श्री प्रसाद ने एसडीएम , तहसीलदार, नायब तहसीलदार के न्यायालयों के पुराने मुकदमें के पत्रावलियों को देख प्राथमिकता के आधार पर विवादित मामलो को निस्तारण कराए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वरासत सम्बन्धित मामलों में रैण्डम सर्वे करा कर यह देख ले कि कही कोई मामला पेंडिंग न होने पाये तथा पात्रों का वरासत दर्ज प्रत्येक दशा में समय सीमा के अंदर निस्तारण कराए जाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जाति/आयु/निवास प्रमाण पत्रों के मामलो को भी सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए फरियादियो को समय से उपलब्ध कराए जाय इस कार्य में शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने जिन प्रमुख बिन्दुओं का निरीक्षण किये उनमे सम्पूर्ण समाधान दिवस, आई0जी0आर0एस0, जाति/आयु/निवास प्रमाण पत्र, जनहित ग्रारटी योजना, नकल खतौनी, भूॅ माफिया, आवंटन प्रक्रिया, मुख्य देय/विविध देय, ऑडिट आपत्तियों, 122 मुकदमों, तामिला, आदि प्रकरणों की अलग-अलग बिन्दुवार गहनता से निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिया। उसके बाद जिलाधिकारी भदोही कोतवाली का निरीक्षण किए। इस दौरान कोतवाली में आई0जी0आर0एस0(शिकायत) मामलो की प्रगति पर संतोष व्यक्त की। जिलाधिकारी ने कोतवाली परिसर में विगत कई वर्षो से पड़े लावारिस वाहनो की औपचारिकता पूर्ण करते हुए निलामी भी करने का निर्देश दिया। निरीक्षण मे पुरूष/महिला बन्दीगृह, अस्त शस्त्र, बैरक, कोतवाली में निर्माणाधीन गेट/ आगंतुक कक्ष, भदोही कस्बे/गॉव के भी गोपनीय अभिलेखो का भी निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर एस0डी0एम0 सुनिल कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिशेष पाण्डेय, पुलिस कोतवाल भदोही मनोज कुमार पाण्डेय, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, एवं सम्बन्धित कर्मी उपस्थित थे।
-पत्रकार आफताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *