जिलाधिकारी ने दिए सघन वाहन चेकिंग के निर्देश

पूर्णिया/बिहार- पूर्णिया में बढ़ते अपराध और स्मगलिंग को देखते हुए जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने परिवहन अधिकारी को जिले में सघन वाहन चेकिंग के साथ साथ गाड़ी के परमिट और वैध चालक लाइसेंस के जांच के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने कहा है कि पूर्णिया प्रवेश करने वाले सभी वाहनों के परमिट की अनिवार्य रूप से जांच की जाए। परमिट के साथ-साथ वाहन चालकों के लाइसेंस की भी जांच होनी चाहिए। ताकि यह पता चल सके कि वाहन चालक के पास अधिकृत लाइसेंस है या नहीं। यदि लाइसेंस है तो उसकी वैधता कब तक की है। देखे तो पूर्णिया से होकर बहुत से वाहन गुजरते है। पर जांच के दौरान लगभग वाहनों के पास वैध परमिट नही होता है। इसलिए ऐसे वाहनों के जांच सुनिश्चित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है । इधर DTO एम के शाही ने बताया कि पहले भी विभागीय स्तर पर वाहन जांच होती रहती है। पिछले कुछ दिनों पहले दालकोला चेक पोस्ट ,और मरंगा में वाहन जांच के दौरान पाया गया कि बहुत से बंगाल नंबर गाड़ी के पास परमिट नही हैं ड्राइवर ने बताया कि बंगाल में पंचायत चुनाव के कारण उनकी परमिट जमा करा ली गई हैं।पूर्णिया में बढ़ते अपराध और समगलिंग को देखते हुए जिला पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने परिवहन अधिकारी को जिले में सघन वाहन चेकिंग के साथ साथ गाड़ी के परमिट और वैध चालक लाइसेंस के जांच के निर्देश दिये हैं। जिला पदाधिकारी ने कहा है कि पूर्णिया प्रवेश करने वाले सभी वाहनों के परमिट की अनिवार्य रूप से जांच की जाए। परमिट के साथ-साथ वाहन चालकों के लाइसेंस की भी जांच होनी चाहिए। ताकि यह पता चल सके कि वाहन चालक के पास अधिकृत लाइसेंस है या नहीं। यदि लाइसेंस है तो उसकी वैधता कब तक की है। देखे तो पूर्णिया से होकर बहुत से वाहन गुजरते है। पर जांच के दौरान लगभग वाहनों के पास वैध परमिट नही होता है। इसलिए ऐसे वाहनों के जांच सुनिश्चित करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है । इधर DTO एम के शाही ने बताया कि पहले भी विभागीय स्तर पर वाहन जांच होती रहती है। पिछले कुछ दिनों पहले दालकोला चेक पोस्ट ,और मरंगा में वाहन जांच के दौरान पाया गया कि बहुत से बंगाल नंबर गाड़ी के पास परमिट नही हैं ड्राइवर ने बताया कि बंगाल में पंचायत चुनाव के कारण उनकी परमिट जमा करा ली गई हैं।

-शिव शंकर सिंह,पूर्णिया /बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *