हमीरपुर – खाद्य पदार्थों एवं औषधियों में होने वाली मिलावट की रोकथाम के संबंध में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई।बैठक में अनुपस्थित खाद्य सुरक्षा अधिकारी सरीला संजय कुमार का जिलाधिकारी ने 1 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिए। कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर ड्रग इंस्पेक्टर का वेतन रोकने व खाद्य सुरक्षा विभाग के लिपिक विवेक को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि जो अधिकारी जहां पर जिस तहसील में तैनात है वहां पर अनिवार्य रूप से निवासरत रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कहीं मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री किसी भी दशा में नही होनी चाहिये, मिलावटी खाद्य पदार्थों पर माहवार टारगेट तय करके लगातार प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाए, छापेमारी तथा सैंपलिंग का कार्य नियमित रूप से किया जाए। कहा कि ऐसे सैम्पल प्राथमिकता से ले जिनके फेल होने की संभावना अधिक हो। जिलाधिकारी ने कहा कि मिलावटी दूध आदि ना बिकने पाए इसके लिए लगातार सैम्पलिंग की जाए, कटे-फटे फलो ,खुले खाद्य पदार्थों पर प्राथमिकता के साथ कार्रवाई की जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर नियमित रूप से मेडिकल स्टोर की जांच की जाए। कहा कि फेल नमूनों के वाद समय से दायर कर प्रभावी ढंग से पैरवी की जाय ताकि मिलावट खोरो पर शीघ्रता से कार्यवाही की जा सके। ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा दवाओं के सैम्पल लिए जाय तथा नियमित रूप से मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया जाय।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र ,सहायक आयुक्त खाद्य राम अवतार यादव , जीएम डीआईसी रवि वर्मा, डीपीआरओ राजेन्द्र प्रकाश , व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे ।