जिलाधिकारी ने किया थाना कोतवाली फूलपुर का निरीक्षण

आजमगढ़- शासन के मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा थाना कोतवाली फूलपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय तथा रजिस्टर का रख-रखाव, साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा गया। जिलाधिकारी द्वारा दीवान जर्नादन सिंह से रजिस्टर-8 के बारे में जानकारी प्राप्त की।इसी के साथ ही त्यौहार रजिस्टर, थाना समाधान रजिस्टर को देखा गया। दीवान जर्नादन सिंह द्वारा रजिस्टर का अपडेट तथा रख-रखाव को सुव्यस्थिति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जर्नादन सिंह को रू0 1000/- की प्रोत्साहन धनराशि देने को कहा। जिलाधिकारी ने कोतवाल को सबसे पुरानी माल-मुकदमा को जांच करने को कहा तथा विगत तीन माह में पुराने मुकदमों के निस्तारण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।थाने से बरसात का पानी के निकासी का पर्याप्त व्यवस्था न होने पर उन्होने उप जिलाधिकारी फूलपुर व कोतवाल को निर्देश दिए कि पानी के निकासी की व्यवस्था के लिए रेनवाटर हारवेस्टिंग तथा सोकपीट आदि का कार्य मनरेगा से कराये तथा तरल,ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन आदि की भी व्यवस्था करे। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी फूलपुर मेवालाल, क्षेत्राधिकारी पुलिस रवि शंकर प्रसाद, कोतवाल शिव शंकर सिंह, जिला सूचना अधिकारी डा0 जितेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *