बरेली – जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालयों में स्वच्छता, रख रखाव तथा सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति कर्मचारियों को आगाह किया कि कार्यालयों में कार्य दिवस के दौरान कर्मचारी कोरोना से बचाव के उपाय अवश्य करते रहें। कोरोना से बचने के लिए हर स्तर पर सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में आने वाले आगन्तुकों तथा स्वयं मॉस्क लगाए रहने की अनिवार्यता को बिल्कुल न भूलें।
जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की पहल पर किए जा रहे कलेक्ट्रेट के कार्यालयों के सुद्रढ़ीकरण के कार्य का उन्होंने आज निरीक्षण करते हुए कहा कि सभी कार्यो की गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। उन्होंने विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों से भी बातचीत कर कार्यालयों की स्थिति का जायज़ा लिया।