जिलाधिकारी के आदेश पर निकला विवाहिता का कब्र से शव: पुलिस ने पीएम के लिए भेजा

वाराणसी/पिंडरा- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत के मामले में जिलाधिकारी वाराणसी के आदेश पर मंगलवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को कब्र से निकाल कर पीएम के लिए भेजा गया।
मृतका के पिता जुमराती ने बताया कि उसकी पुत्री के शादी के तीन माह बाद ही दहेज के लिए उत्पीड़न करने के साथ मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया। घायलावस्था में उसे अपने घर लाये थे। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत होने पर फूलपुर पुलिस को तहरीर देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की। जिसपर उसे दफन कर दिया गया। लेकिन न्याय के लिए लड़ता रहा। आखिर में न्याय मिला और डीएम सुरेन्द्र सिंह के आदेश पर एक माह 7 दिन बाद शव को कब्र से निकाल कर पुलिस ने पीएम के लिए भेजा।
सिंधौरा निवासी जुमराती ने अपनी पुत्री नजमा उम्र 22 वर्ष का निकाह 15 जून 2019 में इसरत आलम निवासी ओबरा सोनभद्र के साथ किया था । उस समय पिता ने पुलिस से दहेज हत्या के संबंध में शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई।
शव को कब्र से निकलवाने के लिए पिण्डरा तहसीलदार रामनाथ, सिंधौरा चौकी प्रभारी एस बी सिंह मयफोर्स उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :-महेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *