*बैठक में अनुपस्थित राठ एमओआईसी का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश
हमीरपुर- जिला स्वास्थ्य समिति , संचारी रोग नियंत्रण अभियान, दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में अनुपस्थित राठ एमओआईसी का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने नौरंगा एमओआईसी का भी वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रसव/ डिलीवरी की फीडिंग मंत्रा ऐप /पोर्टल पर फीड न करने तथा स्वास्थ्य संबंधी अन्य कार्यों में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को चेतावनी नोटिस देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में कार्यों में सुधार ना करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि एमओआईसी द्वारा मरीजो को अनावश्यक रेफर ना किया जाए । क्रिटिकल केस होने की दशा में मरीज का प्राथमिक उपचार करने के उपरांत ही रेफर किया जाए। स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा संवेदनशीलता के साथ कार्य किया जाए । राठ,सरीला, नौरंगा व गोहांड एमओआईसी द्वारा अपनी प्रगति में विशेष तौर पर सुधार किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे अल्ट्रासाउंड सेंटर जो क्यूआर कोड उपलब्ध कराने पर मरीजो/ लाभार्थियों को समय से निशुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा नही देते ,इनको चेतावनी नोटिस दी जाए तथा फिर भी इसमें सुधार न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ज्ञात हो कि क्यूआर कोड के माध्यम से निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर को सरकार /विभाग द्वारा लाभार्थियों /मरीजों की ओर से भुगतान किया जाता है जिससे मरीजो को इसका पैसा नही देना पड़ता है।संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू को नियंत्रित किए जाने हेतु प्रभावी ढंग से प्रयास किए जाएं ।शहरी क्षेत्रों में फागिंग एवं एंटी लार्वा छिड़काव पर विशेष ध्यान दिया जाय । स्कूलों तथा उसके आस पास में जलभराव ना हो यह प्रत्येक दशा में सुनिश्चित किया जाए। सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं तथा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने संबंधी कार्यों में तेजी लाई जाए। दस्तक अभियान के अंतर्गत जो भी विजिट किए गए हैं उन्हें शत प्रतिशत पोर्टल पर फीड कराया जाए। स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना ,जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, प्रेगनेंट महिलाओं की पोर्टल पर फीडिंग, चाइल्ड रजिस्ट्रेशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पोर्टल पर बेनिफिशियरी अपलोड करने, फैमिली प्लानिंग आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि मां एवं नवजात ट्रैकिंग पोर्टल मंत्रा एप पर शत प्रतिशत डेटा फीड किया जाय। शत प्रतिशत जन्म पंजीकरण सुनिश्चित कराया जाय। गर्भवती महिलाओं में एनीमिया न हो इसके लिए नियमित रूप से आयरन की दवाई दी जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दी जाए। कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनस्वास्थ्य के कार्यों /विभाग के स्वास्थ संबंधी विभिन्न योजनाओं में तेजी लाई जाए । गर्भवती महिलाओं ,बच्चों के टीकाकरण आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए, नियमित टीकाकरण से वंचित छोटे बच्चों , गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाए। आशा ,आंगनवाड़ी कार्यकत्री,एएनएम एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को नियमित रूप से समयबद्ध ढंग से भुगतान किया जाय , इसमें अनावश्यक देरी नही की जानी चाहिए, स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का समय से भुगतान किया जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों को समयबद्ध ढंग से योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए इसमें अनावश्यक पेंडेंसी नहीं रहनी चाहिए । कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पोर्टल पर लाभार्थियों का डाटा समय से फीड कराया जाए। कहा कि फैमिली प्लानिंग के कार्यों में तेजी लाई जाए तथा इसके लिए लोगों की काउंसलिंग की जाए, इसमें डॉक्टरों को जो लक्ष्य दिया गया है लोगों की काउंसलिंग कर उसको प्राप्त किया जाए। कहा कि शतप्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित किया जाए तथा इसमें आशाओं द्वारा 100% डिलीवरी की रिपोर्टिंग एवं विजिट किया जाए। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का चिन्हांकन कर उनका शत प्रतिशत टीकाकरण किया जाय । कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटने न पाए। टीकाकरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। इस दौरान सीडीओ चंद्र शेखर शुक्ला, सीएमओ डॉ गीतम सिंह, एसीएमओ डॉ राम अवतार व महेश चन्द्रा, सीएमएस पुरूष व महिला अस्पताल , एमओआईसी,डीडीओ अजीत श्रीवास्तव तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।