सीतापुर- जिलाधिकारी का आवारा गौवंश के लिए सख़्त दिशा निर्देश दूसरी तरफ उन्ही के मातहतों द्वारा लगातार अवहेलना होना अपने आप में कई सवाल खड़ा करता है। ज्ञात हो कुछ दिनों पूर्व जिले के आलाकमान कलेक्टर महोदय ने आवारा पशुओं को बांधने एवं उनके रख रखाव की व्यवस्था किए जाने के आदेश दिए थे आदेश का पालन न होने पर संबंधित जिम्मेदारों पर मुकदमा तक दर्ज करवाने की बात कही थी। लेकिन न तो आवारा पशुओं की रहने की ही व्यवस्था हो रही है और न ही जिम्मेदारों पर कोई कार्यवाही। जिले के विकासखंड रेउसा क्षेत्र में इटौरी गांव के लोगों ने छुट्टा मवेशियों से परेशान होकर गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में आवारा पशुओं को बंद कर दिया गया।
लेकिन फिलहाल न तो उनके चारे की व्यवस्था हो पाई थी न ही अन्य व्यवस्थाएं।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी