* थाना समाधान दिवस में आये जमीनी विवादों को राजस्व/पुलिस टीम मौके पर जाकर निपटाएं….. जिलाधिकारी
सम्भल (बहजोई)- शासन के मंशानुरूप थाना समाधान दिवस में आये हर फरियादियों की समस्या के त्वरित निस्तारण के लिए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना संभल में किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि थाना समाधान दिवस में जमीनी विवादों की शिकायतों को सूचीबद्ध कर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के उन शिकायतों का समयावधि के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चत कराए ताकि फरियादियों को बार-बार अपनी शिकायत को लेकर इधर-उधर भटकना न पड़े । यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं संबंधित शिकायत को मौके पर जाकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराए।
थाना समाधान दिवस के अंतर्गत थाना सम्भल में कुल 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 04 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिसको लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने त्वरित निस्तारण कराए जाने को लेकर संबंधित को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सम्भल अनुज चौधरी,थाना अध्यक्ष संभल सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।