बिजनौर/शेरकोट – जिया युवा शक्ति एसोसिएशन के प्रति निष्ठा और लगन को देखते हुए जिया युवा शक्ति एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महबूब खान ने शेरकोट के मोहल्ला काजियान निवासी विकार अंजुम पुत्र इफ्तेखार अहमद को मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष महबूब खान ने कहा कि हमें आशा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि आपके द्वारा संगठन और अधिक मजबूत और सक्रिय होगा साथ अपेक्षा की जाती है कि आप हमेशा देश और देशवासियों एवं समाज में भ्रष्टाचार उत्पीड़न शोषण भय आतंक बाल विवाह बाल श्रम कन्या भूण हत्या रिश्वतखोरी ऐसे जघन्य घटनाओं पर कड़ी नजर रखेंगे तथा शासन प्रशासन को घटनाओं से अवगत कराते हुए उनके सहयोग से पीड़ित की जनहित जनहित में सहायता करेंगे और गरीब लोगों की मदद वह गरीब बच्चों की पढ़ाई में उनकी मदद वह जन जन की सेवा करते रहेंगे हमारे संगठन के उद्देश्य और अन्य मुद्दों पर भी कार्य करेंगे।
– रिपोर्ट डी के शर्मा, विकार अंजुम
जिया युवा शक्ति एसोसिएशन के विकार अंजुम बने मंडल प्रभारी
