बरेली। दबंग ने जिम संचालक पर फायरिंग कर रंगदारी की मांग की। इस मामले मे दो नामजद समेत छह के खिलाफ थाना बारादरी मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। महानगर मे उत्सव पार्ट दो निवासी आनंद कुमार सागर का कहना है कि वह सनराइज कॉलोनी में अपने मामा अश्वनी भारती के मकान में अमेजिंग जिम संचालित करते हैं। छह जुलाई की रात मामा को एक व्यक्ति ने कॉल करके उनका नाम व मोबाइल नंबर लिया। फिर उस व्यक्ति फोन करके पूछा कि वह कहां हैं। उन्होंने खुद को जिम में बताया तो सनराइज कॉलोनी निवासी शानू ठाकुर अपने बेटे साहिल व चार अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचा। उन्हें जातिसूचक गालियां देकर जिम में हर महीने 25 प्रतिशत हिस्सा गुंडा टैक्स के रूप में देने को कहा। मना करने पर शानू व उसके बेटे ने माउजर निकालकर उनकी कनपटी से सटाकर दो फायर किए, लेकिन वे मिस हो गए। फिर आरोपी उन्हें कार में डालकर ले जाने लगे। उनकी मामी व जिम में मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें बचाया। इस पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर भीड़ जमा हुई तो आरोपी भाग निकले।।
बरेली से कपिल यादव