बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधा की बेहतरी के लिए कई प्रयास किए जा रहे है लेकिन अभी भी सरकारी अस्पतालों मे पूर्ण सुविधा नही रहने के कारण खुलेआम अवैध निजी नर्सिंग होम, अस्पताल, पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन हो रहा है। नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी मे नर्सिंग होम, अस्पताल, पैथोलॉजी व अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित है। बड़ी बात तो यह है कि जिन लोगों ने कभी इसकी पढ़ाई नही की वे भी मरीजों का इलाज कर रहे है। इन अस्पताल व नर्सिंग होम मे प्रसव कार्य भी होता है। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे अवैध रूप से संचालित अस्पतालों और नर्सिंग होमों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बिना पंजीकरण और आवश्यक मानकों के चल रहे ये संस्थान न केवल स्वास्थ्य विभाग के नियमों की खुलेआम अवहेलना कर रहे है बल्कि आम जनता की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई अस्पताल बिना योग्य डॉक्टरों, प्रशिक्षित स्टाफ और मूलभूत सुविधाओं के मरीजों का इलाज कर रहे हैं। न तो इन संस्थानों के पास आवश्यक अनुमोदन है और न ही आपातकालीन सेवाओं की समुचित व्यवस्था। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नही दे रहे है। उदासीन बनकर बैठे है। पिछले दिनों कस्बे मे इलाज व डिलीवरी के दौरान दो महिलाओ की मौत एक अस्पताल व एक क्लीनिक पर हो गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग जागा और एक क्लिनिक को सील किया था लेकिन अस्पताल पर कोई कार्रवाई नही हुई। अस्पताल संचालक ने नेताओं के जरिए समझौता कर लिया और उसके बाद मे पीड़ित ने जब अपने समझौते के रुपए मांगे तो अस्पताल संचालक ने अस्पताल मे तोड़फोड़ के नाम पर पीड़ित पर मुकदमा दर्ज करा दिया। पीड़ित ने कई जगह शिकायत भी की पर उसकी कोई सुनवाई नही हुई। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर कोई प्रभाव नही पड़ा। आज भी वह अस्पताल धड़ल्ले से अपना काम कर रहे है। हाईवे पर स्थित एक नर्सिंग होम को स्वास्थ्य विभाग ने सील किया था लेकिन उस नर्सिंग होम के संचालक ने नाम बदलकर फिर से नर्सिंग होम शुरू कर दिया। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई बार शिकायतें करने के बाद भी अवैध अस्पतालों पर कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित रह जाती है। नतीजतन ऐसे अस्पताल बेखौफ होकर संचालित हो रहे हैं और मरीजों से मनमानी फीस वसूल रहे है। जनता ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अवैध अस्पतालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आम नागरिकों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। सीएचसी प्रभारी संचित शर्मा ने बताया की क्षेत्र मे लगातार जांच पड़ताल की जा रही है। अबैध संचलित अस्पतालो के खिलाफ जल्द एक्शन लिया जायेगा।।
बरेली से कपिल यादव
