बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने गुरुवार को विकास भवन के सभागार मे फैमिली आईडी बनवाने की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि जिन परिवारों के पास फैमिली आईडी कार्ड है, उन्हें ही राशन कार्ड जारी किया जाएगा। बैठक में जिला विकास अधिकारी ने बताया कि जिले में फैमिली आईडी के लिए शासन से मिले लक्ष्य 141435 के सापेक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में 86476 व नगरीय क्षेत्रों में 5149 फैमिली आईडी बनाई गई हैं, जो लक्ष्य का 64.78 प्रतिशत है। बैठक में फैमिली आईडी कार्ड के माध्यम से परिवारों को योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिसके लिए वे पात्र है। साथ ही फैमिली आईडी कार्ड में अब परिवार के नए सदस्यों को किसी भी समय जोड़ा जा सकता है। बैठक में बताया गया कि जिन परिवारों के पास फैमिली आईडी कार्ड है, उनका भी राशन कार्ड उनकी पात्रता पर बनाया जा सकता है, साथ ही फैमिली आईडी में परिवार के अन्य सदस्यों का भी अपडेशन किया जा सकता है। जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार यादव आदि अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव