बरेली। जनपद मे ऑनलाइन निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का झांसा देकर डीपीएस नोएडा के रिटायर्ड ऑफिसर और एक युवक से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने दोनों को अच्छे मुनाफे का लालच देकर 32.80 लाख रुपये खातों में ट्रांसफर करा लिए। दोनों मामलों में साइबर और बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच कर रही है। सुपर सिटी निवासी विजय टंडन दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा के प्रशासनिक अधिकारी पद से सेवानिवृत्त है। विजय ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके मोबाइल फोन पर अनजान नंबर से मैसेज आया था। मैसेज करने वाले ने एप के जरिये ऑनलाइन निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का झांसा दिया। विजय टंडन ने उसकी बातों में आकर 23 अक्तूबर 2024 से सात जनवरी 2025 तक 28,72,969 रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद कॉल करने पर सभी मोबाइल नंबर बंद पाए जाने पर उन्हें ठगी का पता चला। उन्होंने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत के बाद साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वही बारादरी के संजयनगर निवासी भागीरथ ने बताया कि पांच फरवरी को उनके व्हाट्सएप पर मेघना प्रमोद नाम की युवती का मैसेज आया और ऑनलाइन जॉब की बात करके फॉर्म भरवाया गया। आईडी बनवाकर उन्हें वर्क फ्रॉम होम का लिंक भेजकर काम करने के लिए टास्क दिए गए। पहले दिन मुनाफा देने के बाद धीरे-धीरे उनसे 4.06 लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर करा लिए गए। जब उन्होंने अपनी रकम निकालने की कोशिश की तो प्वाइंट कम बताकर उस पर रोक लगा दी गई। इसके बाद ठगी का अहसास होने पर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।।
बरेली से कपिल यादव