हरिद्वार/रुड़की- वाह रे दरगाह कार्यालय के जिम्मेदारो कमाल है आप की अक्लमन्दी का ओर आपकेI सोच की व आपके कार्यो की तो जनता में पहले से ही बहुत फजीहत हो रही है चाहे दरगाह इमाम साहब की प्रशाद की दुकान की प्रतिदिन दर्शायी जा रही दरगाह की केश बुक में रकम हो या फिर पार्किंग की रकम दरगाह कर्मचारियों द्वारा वसूल कर जमा करनी हो हैरतंगेज बात तो तहबाजारी का पूर्व वर्ष की दरगाह कर्मचारियों द्वारा लगभग पांच महीने तक कि प्रति जुमेरात की रकम केश बुक में जमा कर गुलछर्रे उड़ाने से विगत जुमेरात को बिना भीड़भाड़ के ही वसूली रकम 10000 से हो गया है कि कितनी रकम को दरगाह कार्यालय ठिकाने लगवा रहा है जिससे दरगाह की आय को पलीता लगातार लगाया जा रहा और दरगाह प्रबंधतन्त्र असहाय ओर बेखबर बना नजर आ रहा है *दरगाह कार्यालय से आज जारी किया गया नोटिस चर्चा का विषय बनकर दरगाह कार्यालय की कार्यशैली की खिलाया उड़ा रहा है।
-तसलीम अहमद, हरिद्वार