बरेली। दरगाह प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के बीच अब टकराव के हालात बन गए है। इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने कहा कि आला हजरत के उर्स-ए-रजवी में जायरीन और पुलिस के बीच हुए विवाद में दर्ज मुकदमे वापस लेने के लिए प्रशासन को शुक्रवार तक का अल्टीमेटम दिया गया है जो पूरा हो गया। उनका कहना है कि मुकदमा वापस न होने पर आंदोलन करेंगे और गिरफ्तारी देंगे। आपको बता दें कि 4 अक्टूबर को उर्स-ए-रजवी में पहुंचे जायरीन ने समापन के दिन पुलिस पर पथराव किया था। इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी और बवाल होते-होते बचा था। इस मामले में पुलिस ने 7 नामजद और 600 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दर्ज हुई मुकदमे वापस लेने और जेल भेजे गए आरोपियों को रिहा कराने के लिए दरगाह के लोग आगे आए है।।
बरेली से कपिल यादव